इमरान हाशमी की ‘Raaz Reboot” का ट्रेलर रिलीज, प्यार-शादी और एक राज…
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म ‘राज रीबूट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस हॉरर फिल्म में इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और गौरव अरोरा ने मुख्य भूमिका निभाई है. ट्रेलर में आपको लव-रोमांस के अलावा एक संस्पेंस है. इस ट्रेलर को देखकर आपको वर्ष 2002 की विक्रम भट्ट की फिल्म ‘राज’ की याद […]
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म ‘राज रीबूट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस हॉरर फिल्म में इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और गौरव अरोरा ने मुख्य भूमिका निभाई है. ट्रेलर में आपको लव-रोमांस के अलावा एक संस्पेंस है.
इस ट्रेलर को देखकर आपको वर्ष 2002 की विक्रम भट्ट की फिल्म ‘राज’ की याद आ सकती है. इसकी दूसरी किश्त ‘राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज’ आई जिसें दर्शकों ने पसंद किया. इसके बाद वर्ष 2012 में फिल्म की तीसरी किस्त ‘राज 3’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी दर्शकों को बांधे रखे.
‘राज रीबूट’ से कृति खरबंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है. गौरव अरोरा ने इसी साल विक्रम भट्ट की ही फिल्म ‘लव गेम्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
देखें ट्रेलर: