16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हैप्‍पी” और डायना की एक जैसी है ये बातें, जानें कुछ खास ?

बॉलीवुड अभिनेत्री डायना डायना पेंटी इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी भाग जायेगी’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं डायना ने खुलासा किया है कि उनका स्‍वभाव फिल्‍म में उनके किरदार जैसा बिल्‍कुल नहीं हैं, लेकिन कुछ चीजें मिलती भी है. उन्होंने कहा, ‘फिल्म में जो मेरा किरदार है वह बहुत मुखर है लेकिन मैं […]

बॉलीवुड अभिनेत्री डायना डायना पेंटी इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी भाग जायेगी’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं डायना ने खुलासा किया है कि उनका स्‍वभाव फिल्‍म में उनके किरदार जैसा बिल्‍कुल नहीं हैं, लेकिन कुछ चीजें मिलती भी है.

उन्होंने कहा, ‘फिल्म में जो मेरा किरदार है वह बहुत मुखर है लेकिन मैं ऐसी बिल्कुल नहीं हूं.’ लेकिन इस किरदार से उनकी कुछ मिलती-जुलती बातें भी हैं जैसे खुशियां, स्वतंत्रता और बहादुरी. उनका कहना है कि, ‘ये सब चीजें मेरे पास भी हैं, तभी तो मैं इस किरदार से जुड़ सकी.’
क्‍यों चुनी यह फिल्‍म ?
कुछ दिनों पहले ही डायना ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्‍होंने यह फिल्‍म क्‍यों चुनी. उनका कहना है कि खुद को चुनौती देने के लिए उन्‍होंने इस फिल्‍म का चुनाव किया. डायना पेंटी ने कहा कि मैंने पहले सोचा था कि मैं ‘कॉकटेल’ जैसे किरदार ही निभाउंगी लेकिन मैंने खुद को चुनौती देने की सोची और ‘हैप्‍पी भाग जायेगी’ के बिल्‍कुल हटकर किरदार को चुना.’
…तो ‘रॉकस्‍टार’ होती पहली फिल्‍म ?
डायना को रणबीर कपूर के आपोजिट वर्ष 2011 की फिल्‍म ‘रॉकस्टार’ में लीड रोल के लिए ऑफर किया गया था. लेकिन अपने मॉडलिंग करियर की वजह से उन्‍होंने इस फिल्‍म को ठुकरा दिया था. बाद में इस किरदार को नरगिस फाखरी ने निभाया. फिल्‍म सुपरहिट रही थी. इसके बाद उन्‍होंने होमी अदजानिया की फिल्‍म ‘कॉकटेल’ में काम किया. यह फिल्‍म भी सुपरहिट रही थी और उनकी डेब्‍यू फिल्‍म भी.
फिल्‍म में डायना एक ऐसे किरदार में दिखेंगी जो अपनी शादी से भाग जाती है. मुद्दसर अजीज निर्देशित इस फिल्म में डायना के अलावा अभय देओल, जिमी शेरगिल और अली फजल भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. फिल्म इसी साल 19 सितंबर को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें