11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एक्‍शन अवतार में दिखेंगी जैकलीन फर्नांडीज

मुंबई: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इनदिनों तरण मनसुखानी की अगली फिल्म में एक्शन दृश्य करने के लिए प्रशिक्षण लेने की तैयारी कर रही हैं. ‘दोस्ताना’ फिल्म के बाद तरण एक नई फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है. इस फिल्म में जैकलीन के साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में होंगे. […]

मुंबई: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इनदिनों तरण मनसुखानी की अगली फिल्म में एक्शन दृश्य करने के लिए प्रशिक्षण लेने की तैयारी कर रही हैं. ‘दोस्ताना’ फिल्म के बाद तरण एक नई फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है.

इस फिल्म में जैकलीन के साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में होंगे. जैकलीन ने बताया, ‘यह एक मजेदार फिल्म है, इसमें अलग तरह के एक्शन होंगे. यह बहुत दिलचस्प है और मैं निश्चित रुप से इसके लिए प्रशिक्षण लूंगी. मैं इस फिल्म को करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. तरण आठ साल के बाद किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.’

Undefined
अब एक्‍शन अवतार में दिखेंगी जैकलीन फर्नांडीज 2

ऐसी अटकलें थीं कि इस फिल्म का सह-निर्माण करण जौहर और सलमान खान कर रहे हैं. 31 वर्षीया इस अभिनेत्री ने इस बारे में कहा, ‘ मेरे हिसाब से तो यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन से होना चाहिए. मुझे नहीं पता है (कि सलमान इस फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं).’

जैकलीन रेमो डिसूजा की अगली फिल्म ‘अ फ्लाइंग जट’ में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखेंगी. यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें