OMG! ‘झलक…” के एक एपिसोड के लिए जैकलीन ले रहीं इतनी फीस

श्रीलंकाई ब्‍यूटी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इनदिनों डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. क्‍या आप जानते हैं जैकलीन एक एपिसोड के लिए कितनी फीस ले रही है? खबरों की मानें तो जैकलीन एक एपिसोड के लिए 1 करोड़ रुपये ले रही हैं. जैकलीन के सितोर इनदिनों बुलंदियों पर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 1:07 PM

श्रीलंकाई ब्‍यूटी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इनदिनों डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. क्‍या आप जानते हैं जैकलीन एक एपिसोड के लिए कितनी फीस ले रही है? खबरों की मानें तो जैकलीन एक एपिसोड के लिए 1 करोड़ रुपये ले रही हैं.

जैकलीन के सितोर इनदिनों बुलंदियों पर है. इसी साल उनकी फिल्‍म ‘हाउसफुल 3’और ‘ढिसूम’ रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की. जल्‍द ही वे आगामी फिल्‍म ‘ए फ्लांइग जट्ट’ में नजर आनेवाली है. जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.

जैकलीन ‘झलक दिखला जा’ में फिल्‍मकार करण जौहर और कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े संग जज की कुर्सी संभाले है. जैकलीन का कहना है कि उन्‍होंने इस शो में आने का फैसला इसलिये किया क्‍योंकि वे दर्शकों के एक बड़े समूह तक पहुंचना चाहती थीं जिसके लिए छोटा पर्दा सबसे अच्‍छा माध्‍यम है.

जैकलीन ने वर्ष 2009 में सुजाय घोष की फिल्‍म ‘अलादीन’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. उन्‍हें खासा पहचान मिली मोहित सूरी की फिल्‍म ‘मर्डर 2’ से. इसके बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे ऐसी अभिनेत्री है जिन्‍होंने इतने थोड़े समय में सलमान खान, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेताओं के साथ स्‍क्रीन साझा किया है.

Next Article

Exit mobile version