शाहरुख के बाद अब शबाना आजमी के साथ एयरपोर्ट पर हुआ कुछ ऐसा… देखें वीडियो
कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को अमेरिका एयरपोर्ट पर रोका गया था जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने अपनी निराशा ट्विटर पर जाहिर की थी. अब दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी के साथ अमेरिका के शिकागो एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ जो चौंकानेवाला था. दरअसल शबाना अपनी एक फिल्म […]
कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को अमेरिका एयरपोर्ट पर रोका गया था जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने अपनी निराशा ट्विटर पर जाहिर की थी. अब दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी के साथ अमेरिका के शिकागो एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ जो चौंकानेवाला था.
दरअसल शबाना अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए शिकागो पहुंची थी. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इमिग्रेशन ऑफिसर ने शबाना आजमी को यहां आने का कारण पूछा. इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,’ मैं यहां शूटिंग करने आई हूं.’
इतना सुनने के बाद ही इमिग्रेशन ऑफिस ने उंची आवाज में पूछा,’ किसे शूट (गोली मारने) करने के लिए यहां आई हो?’ इसके बाद शाबना आजमी ने खुद की बात को सही करते हुए कहा,’ मैं यहां फिल्म की शूटिंग करने आई हूं.’ यह सुनने के बाद वो थोड़ा शांत हुआ लेकिन फिर डांटते हुए कहा,’ तुमने शूटिंग क्यों ?’
शबाना ने अधिकारी को कहा,’ मैं एक कलाकार हूं और आमतौर पर हम इसी तरह कहते हैं.’ इसके बाद शबाना को अहसास हुआ कि आगे से वो कभी शूटिंग शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगी. साथ ही यह भी अहसास हुआ कि पूरी दुनियां में आतंकवाद को लेकर कितना डर है.
आपको बता दें कि शबाना आजमी जिस फिल्म की शूटिंग के लिए शिकागो गईं है उसमें वे एक होमोसेक्सुअल लड़की की मां का किरदार निभा रही हैं. शबाना का कहना है कि इस फिल्म में उनका किरदार बेहद अहम और खास है.