profilePicture

…और जब 40 फीट ऊंचे ढोल पर खड़े होकर रितेश ने किया डांस

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बैंजो’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं हाल ही में इस बात का खुलासा किया गया है कि इस फिल्‍म के एक गाने पर जबरदस्‍त परफॉर्म करते नजर आयेंगे. यह गाना गणेश चतुर्थी पर खास फिल्‍माया गया है जिसके लिए फिल्‍म की टीम ने 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 12:21 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बैंजो’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं हाल ही में इस बात का खुलासा किया गया है कि इस फिल्‍म के एक गाने पर जबरदस्‍त परफॉर्म करते नजर आयेंगे. यह गाना गणेश चतुर्थी पर खास फिल्‍माया गया है जिसके लिए फिल्‍म की टीम ने 40 फीट ढोल बनवाया है.

ऐसा पहली बार होगा जब रितेश 40 फीट के ढोल पर डांस परफॉर्म करते नजर आयेंगे. सूत्रो के अनुसार,’ जब रितेश का डायरेक्‍टर रवि जाधव ने बताया कि उन्‍हें 40 फीट ऊंचे ढोल पर खड़े होकर जोश के साथ डांस करना है तो रितेश तुरंत मान गये. रितेश इस गाने को लेकर बेहद उत्‍साहित है क्‍योंकि यह गणपति पर आधारित गाना है.’

इस फिल्‍म में रितेश का हेयरस्‍टाइल भी नया है. वे इस फिल्‍म में लंबे बालों के साथ दिखेंगे. फिल्‍म में वे स्ट्रीट म्यूजिशियन के किरदार में होंगे. फिल्‍म में नरगिस फाखरी भी मुख्‍य भूमिका में हैं और फिल्‍म 23 सितंबर को रिलीज होगी.

Bappa Official Video Song | Banjo | Riteish Deshmukh | Vishal & Shekhar

Next Article

Exit mobile version