सुशांत को अपनी भूमिका निभाता देख दंग रह गये धौनी
मुंबई : भारत के सफलतम कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धौनी ने कहा कि वह यह देख कर दंग रह गए कि बायोपिक ‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में अदाकार सुशांत सिंह राजपूत ने उनके किरदार को पूरी बारीकियों के साथ निभाया.पर्दे पर धौनी के किरदार को उकेरने के लिए राजपुत ने […]
मुंबई : भारत के सफलतम कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धौनी ने कहा कि वह यह देख कर दंग रह गए कि बायोपिक ‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में अदाकार सुशांत सिंह राजपूत ने उनके किरदार को पूरी बारीकियों के साथ निभाया.पर्दे पर धौनी के किरदार को उकेरने के लिए राजपुत ने कडी मेहनत की. उन्हें क्रिकेटिंग के अपने हुनर चमकाने पडे . उन्होंने खास तौर पर धौनी के ट्रेडमार्क ‘हेलीकाप्टर’ शॉट मारने का अभ्यास किया.
धौनी ने एक बयान में यहां कहा, ‘‘उन्होंने (राजपूत ने) कडी मेहनत की. वह नौ महीने से ज्यादा समय तक हर दिन क्रिकेट की प्रैक्टिस करते रहे. जब शॉट की शूटिंग का समय आता तो वह रोज तीन घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी करते.”
क्रिकेट की ट्रेनिंग के अलावा राजपूत को ‘कैप्टन कूल’ के एहसासों को भी पेश करना पडा. इसके लिए उन्हें धौनी की मानसिकता समझनी पडी, खास कर तब, जब उनकी टीम हार या जीत रही होती थी. धौनी ने कहा, ‘‘साथ ही जिस तरह में चलता हूं, जिस तरह बोलता हूं, उन्होंने लगभग हर चीज की नकल की. दरअसल, उन्हें ये सभी चीज करते देखते हुए मैं दंग रह गया.”