मुंबई : गायिका और अभिनेत्री सोफिया चौधरी जल्द ही शादी करने वाली है. उनके एक ट्वीट के बाद दोस्त और उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने ट्वीट में कुछ ज्यादा नहीं लिखा है लेकिन उनके दोस्तों के लिए एक इशारा काफी है.
सोफिया ने एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके साथी का आधा चेहरा दिख रहा है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है अब इंतजार नहीं कर सकती. सोफिया 34 साल की हैं और काफी लंबे समय से फिल्म और एलबम से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. "प्यार के साइटइफैक्ट" जैसी कई फिल्मों में उन्होंने शानदार भूमिका निभायी है.
उनकी कई फिल्में अच्छा व्यापार नहीं कर पायी लेकिन उनकी द्वारानिभायीगयी भूमिका की खूब तारीफ हुई. सोफिया चौधरी ने कई एलबम में गाना भी गाया है और वो डांस भी अच्छा करती हैं. सोफिया का नाम कई लोगों के साथ पहले भी जुड़ा लेकिन उनके ट्वीट से अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने अब अपने साथी की तलाश कर ली है. सोफिया के ट्वीट पर उनकी दोस्त नेहा धूपिया ने बधाई देते हुए कहा, मैं भी बहुत उत्साहित हूं क्या हमें इसका जश्न मनाने का मौका मिलेगा. उनके दूसरे दोस्त जिनमें अमिषा पटेल और अमृता अरोड़ा ने भी उन्हें शुभकामनाओं दी है.