13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ-शाहरुख के बाद अब कमल हासन को भी मिलेगा ‘शेवलियर अवार्ड”

चेन्नई: दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन को फ्रांस के प्रतिष्ठित शेवलियर अवार्ड के लिए चुना गया है. शिवाजी गणेशन के बाद हासन यह सम्मान प्राप्त करने जा रहे दूसरे तमिल स्टार हैं. गणेशन को 1995 में इस पुरस्कार के लिए चुना गया था. कमल हासन के प्रवक्ता ने बताया, ‘हासन को फ्रांस के संस्कृति एवं […]

चेन्नई: दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन को फ्रांस के प्रतिष्ठित शेवलियर अवार्ड के लिए चुना गया है. शिवाजी गणेशन के बाद हासन यह सम्मान प्राप्त करने जा रहे दूसरे तमिल स्टार हैं. गणेशन को 1995 में इस पुरस्कार के लिए चुना गया था.

कमल हासन के प्रवक्ता ने बताया, ‘हासन को फ्रांस के संस्कृति एवं संचार मंत्री द्वारा प्रतिष्ठित शेवलियर अवार्ड के लिए चुना गया है.’ उन्होंने कहा, ‘61 वर्षीय अभिनेता को यह अवार्ड एक विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा.’

ये पुरस्‍कार प्रसिद्ध कलाकारों के अलावा लेखकों के साथ-साथ वैसे लोगों को दिया जाता है, जिन्‍होंने फ्रांस और पूरी दुनियां में कला को आगे बढ़ाने के लिए उल्‍लेखनीय योगदान दिया है. इस पुरस्‍कार को पानेवालों में अमिताभ बच्‍चन, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, नंदिता दास और शाहरुख खान भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें