आलिया को ‘नामकरण” का विचार पसंद आया: महेश भट्ट
मुंबई: फिल्म निर्माता महेश भट्ट का कहना है कि उनकी अभिनेत्री बेटी आलिया भट्ट को आगामी टेलीविजन शो ‘नामकरण’ का विचार पसंद आया है. यह शो एक लड़की की सामाजिक पहचान के ईद-गिर्द घूमता है. इस शो में अवनी नाम की एक 10 साल की एक लड़की की यात्रा खंगालने की कोशिश की गई है […]
मुंबई: फिल्म निर्माता महेश भट्ट का कहना है कि उनकी अभिनेत्री बेटी आलिया भट्ट को आगामी टेलीविजन शो ‘नामकरण’ का विचार पसंद आया है. यह शो एक लड़की की सामाजिक पहचान के ईद-गिर्द घूमता है.
इस शो में अवनी नाम की एक 10 साल की एक लड़की की यात्रा खंगालने की कोशिश की गई है जो जिज्ञासू किंतु अनुभवी है और सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने वाले सवाल पूछती है.
भट्ट ने बताया, ‘मैंने आलिया से पूछा कि अगर एक छोटी लड़की तुम्हारे पास आए और यह पूछे कि क्यों आज के वक्त में उसकी पहचान उसके पिता से जुडी है. इस पर आलिया ने अपनी भौं चढाई और कहा शानदार. उसे यह पसंद आया. हम इसको लेकर खुश हैं.’
अवनी का किरदार अरशीन नामदार निभा रही हैं जबकि उसकी मां के साथ अभिनेत्री बर्खा बिष्ट टेलीविजन में वापसी कर रही हैं. शो अगले माह से स्टार प्लस पर शुरू होगा.