सन्नी के अंत:वस्त्र को लेकर जारी है चर्चा

सन्नी लियॉन कि आगामी फिल्म रागिनी एमएमएस में वे अब तक के सबसे महंगे और सबसे बड़े ब्रांड के अंत:वस्त्र के साथ कई सीन्स में नजर आयेंगी. सूत्रों के अनुसार, सन्नी लियॉन अपने अंत:वस्त्रों को लेकर काफी मुस्तैद रहती हैं और अपनी स्किन के हिसाब से उनका इस्तेमाल करती है. गौरतलब है कि उनके अंत:वस्त्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 10:11 AM

सन्नी लियॉन कि आगामी फिल्म रागिनी एमएमएस में वे अब तक के सबसे महंगे और सबसे बड़े ब्रांड के अंत:वस्त्र के साथ कई सीन्स में नजर आयेंगी. सूत्रों के अनुसार, सन्नी लियॉन अपने अंत:वस्त्रों को लेकर काफी मुस्तैद रहती हैं और अपनी स्किन के हिसाब से उनका इस्तेमाल करती है. गौरतलब है कि उनके अंत:वस्त्रों को लेकर शूटिंग में काफी दिक्कतें भी पेश आयी.

दरअसल एक दिन शूटिंग के दौरान सन्नी को ग्रे कलर का अंत:वस्त्र पहनना था लेकिन क्रू को यह पता चला कि वह अंतवस्त्र वहां नहीं है उसके पश्चात कॉस्टय़ूम टीम के ढूंढने के उपरांत भी वह नहीं मिला तब डायरेक्शन टीम ने कॉस्टय़ूम टीम को काफी फटकार लगायी. इसी गड़बड़ में फिर से एक नऐ अंत:वस्त्र का आर्डर दिया गया और शिपिंग के ज्यादा पैसे भी दिये गये ताकि शूट में देरी न हो. गौरतलब है कि उसके बाद सेट पर सिक्युरिटी बढ़ा दी गयी ताकि ऐसा दोबारा न हो.

Next Article

Exit mobile version