सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 अभिनेत्रियों की सूची में दीपिका पादुकोण भी शामिल

मुंबई : दुनिया की दस सबसे कमाऊ अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है. फोर्ब्स के द्वारा जारी लिस्ट में उन्हें 10वें स्थान पर जगह मिली है. इस सूची में हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लारेंस ने सालाना 308 करोड़ रुपये कमाई के साथ पहले स्थान पर जगह बनाई है. वहीं दूसरी ओर सालाना 67 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 8:45 AM

मुंबई : दुनिया की दस सबसे कमाऊ अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है. फोर्ब्स के द्वारा जारी लिस्ट में उन्हें 10वें स्थान पर जगह मिली है.

इस सूची में हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लारेंस ने सालाना 308 करोड़ रुपये कमाई के साथ पहले स्थान पर जगह बनाई है. वहीं दूसरी ओर सालाना 67 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दीपिका ने शीर्ष दस कमाऊ अभिनेत्रियों में जगह बनाई है.

इस सूची में मेलिसा मैकार्थी, स्कारलेट जॉनसन, जेनिफर एनिस्टन, फेन बिंगबिंग, चार्लीज थेरोन, एमी एडम्स, जूलिया रॉबट्र्स और मिला कुनिस का नाम भी शामिल हैं. फोर्ब्स के अनुसार, इन दस अभिनेत्रियों ने 1375 करोड़ रुपये पिछले एक साल में कमाया है जिसमें दीपिका की कमाई में उल्लेखनीय वृद्धिहुई है.



सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 अभिनेत्रियों की सूची में दीपिका पादुकोण भी शामिल 2



जेनिफर लारेंस

आपको बता दें कि डि़पल गर्ल दीपिका की फिल्म बाजीराव मस्तानी पिछले साल सुपरहिट रही.

यह सूची एक जून 2015 से एक जून 2016 तक की कमाई के आंकड़े को लेकर बनाई गई है, जिसमें एजेंट फीस और टैक्स दोनों शामिल है.

Next Article

Exit mobile version