अभिनेता के विचारों को कोई गंभीरता से नहीं लेता: नसीरुद्दीन शाह

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने आज कहा कि सोशल मीडिया पर कलाकारों को अपना विचार खुद तक सीमित रखना चाहिए क्योंकि कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है. ‘इश्किया’ के स्टार अपनी आत्मकथा ‘एंड देन वन डे’ के मराठी संस्करण के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘कलाकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 10:07 AM

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने आज कहा कि सोशल मीडिया पर कलाकारों को अपना विचार खुद तक सीमित रखना चाहिए क्योंकि कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है. ‘इश्किया’ के स्टार अपनी आत्मकथा ‘एंड देन वन डे’ के मराठी संस्करण के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘कलाकारों को लोगों से खुद को अपने काम के जरिये जोडना चाहिए, मुझे ऐसा महसूस होता है. क्योंकि इससे ज्यादा प्रभावी कुछ नहीं है. मेरा मानना है कि कोई भी किसी अभिनेता के विचार को गंभीरता से नहीं लेता है.’

उन्होंने कहा, ‘हर कोई इस पर सुनेगा और मजाक भी बनाएगा लेकिन विचारों को गंभीरता से नहीं लिया जाता. इसलिए उन्हें अपने विचार अपने पास रखने चाहिए.’

67 वर्षीय शाह ने कहा कि उन्हें मराठी में किताब के विमोचन की जरुरत महसूस हुई क्योंकि उनका मानना है कि महाराष्ट्र के लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं.

Next Article

Exit mobile version