भारतीय फिल्में करों के बोझ से कराह रही हैं : जोया अख्तर

मुंबई: फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने भारतीय फिल्मों पर भारी कराधान पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि यह फिल्म निर्माताओं के लिए ‘कमर तोडने वाला’ है. ‘दिल धड़कने दो’ फिल्म की निर्माता ने सरकार से इस उद्योग को सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे ऊपर उतना अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 10:55 AM

मुंबई: फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने भारतीय फिल्मों पर भारी कराधान पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि यह फिल्म निर्माताओं के लिए ‘कमर तोडने वाला’ है. ‘दिल धड़कने दो’ फिल्म की निर्माता ने सरकार से इस उद्योग को सहयोग करने की अपील की.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे ऊपर उतना अधिक कर लगाए जाने की जरुरत नहीं है जितना कि लगाया जाता है क्योंकि हॉलीवुड की फिल्मों पर उतना कर नहीं लगाया जाता जितना कि भारतीय फिल्मों पर लगाया जाता है. भारतीय फिल्में कराधान के चलते खून के आंसू रो रही हैं.’

जोया ने बताया, ‘हम मनोरंजन के लिए कर अदा कर रहे हैं जोकि एक तार्किक कर है और हम सेवा के लिए कर दे रहे हैं. इसलिए क्या हम लग्जरी हैं या एक सेवा हैं? हम बस कर देते रहते हैं.’

Next Article

Exit mobile version