रफ्तार पकड़ रही है ‘हैप्पी भाग जायेगी”, जानें दो हफ्तों की कमाई?
फिल्मकार आनंद एल रॉय की हालिया रिलीज फिल्म ‘हैप्पी भाग जायेगी’ ने दो हफ्तों में लगभग15.78करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में डायना पेंटी, अभय देओल, जिमी शेरगिल और अली फजल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अपनी शादी से भागकर पाकिस्तान पहुंची एक लड़की की कहानी है. फिल्म ने रिलीज के पहले […]
फिल्मकार आनंद एल रॉय की हालिया रिलीज फिल्म ‘हैप्पी भाग जायेगी’ ने दो हफ्तों में लगभग15.78करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में डायना पेंटी, अभय देओल, जिमी शेरगिल और अली फजल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अपनी शादी से भागकर पाकिस्तान पहुंची एक लड़की की कहानी है.
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 2.32 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद शानिवार को 3.81, रविवार को 4.58 करोड़, सोमवार को 1.62 करोड़, मंगलवार को 1.63 करोड़ और बुधवार को 1.82 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर फिल्म ने दो हफ्तों में 15.78 करोड़ रुपये की कमाई की.
#HappyBhagJayegi Fri 2.32 cr, Sat 3.81 cr, Sun 4.58 cr, Mon 1.62 cr, Tue 1.63 cr, Wed 1.82 cr. Total: ₹ 15.78 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2016
डायना पेंटी ने लंबे समय बाद वापसी की है. उन्होंने फिल्म ‘कॉकटेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म के लिए डायना की खूब तारीफ हु्ई थी.