सुष्मिता जानती हैं क्यों अभी तक कुंवारे हैं सलमान!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का सामना जब भी मीडिया से होता है तो उन्हें एक सवाल का सामना हमेशा करना पड़ता है. खुद सलमान भी इस सवाल का जवाब देते-देते थक गये हैं. हम बात कर रहे हैं सलमान की शादी के लेकर पूछे जानेवाले सवालों के बारे में. कुछ ऐसे ही सवाल अभिनेत्री सुष्मिता […]
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का सामना जब भी मीडिया से होता है तो उन्हें एक सवाल का सामना हमेशा करना पड़ता है. खुद सलमान भी इस सवाल का जवाब देते-देते थक गये हैं. हम बात कर रहे हैं सलमान की शादी के लेकर पूछे जानेवाले सवालों के बारे में. कुछ ऐसे ही सवाल अभिनेत्री सुष्मिता सेन का भी पीछा कर रहे हैं.
दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान सुष्मिता से उनके साथ-साथ सलमान के भी सिंगल स्टेटस के बारे में पूछा गया. पहले तो सुष्मिता हंसी फिर उन्होंने कहा,’ आप दो ऐसे लोगों से सवाल कर रहे हैं जो अपने सिंगल स्टेटस से खुश हैं. वो इसलिए सिंगल नहीं है कि उन्हें कोई मिल नहीं रहा, बल्कि इसलिये क्योंकि वो सिंगल रहना चाहते हैं. गो सलमान…गो सुश…’
कई इवेंट्स में सलमान को भी ऐसे ही सवालों का सामना करना पड़ता है. लेकिन सलमान भी इन सवालों का जवाब देना सीख गये हैं. इन सवालों को या तो वे हंसी में टाल जाते हैं या फिर बिना जवाब दिये वहां से खिसक जाते हैं.
सुष्मिता इनदिनों पर्दे से दूर है और कई कार्यक्रमों में नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने ‘आंखें’ फिल्म से जुडे सवालों का भी जवाब दिया.