अब ‘पद्मावती” के लिए संगीत तैयार करेंगे डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली

मुंबई: संगीत के प्रति अपने लगाव के लिए जाने जाने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी आने आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए संगीत तैयार करेंगे. इससे पूर्व, भंसाली ने ‘गुजारिश’, ‘राम लीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म में संगीत दिया है. सूत्रों ने बताया, ‘वह (भंसाली) पद्मावती में संगीत देने जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 1:06 PM

मुंबई: संगीत के प्रति अपने लगाव के लिए जाने जाने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी आने आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए संगीत तैयार करेंगे. इससे पूर्व, भंसाली ने ‘गुजारिश’, ‘राम लीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म में संगीत दिया है.

सूत्रों ने बताया, ‘वह (भंसाली) पद्मावती में संगीत देने जा रहे हैं. संगीत हमेशा से उनकी फिल्मों का एक अभिन्न हिस्सा रहा है. (फिल्म में) किस तरह का संगीत होगा यह कहना अभी बहुत जल्दीबाजी होगा.’

हालांकि, भंसाली की आने वाली फिल्म के लिए अभिनेताओं के नाम पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुयी है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म में एक बार फिर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं.

अभिनेता शाहिद कपूर के भी पर्दे पर दीपिका पादुकोण के पति की भूमिका निभाने की खबर सामने आयी थी लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. ‘पद्मावती’ सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती की कहानी पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है. दीपिका पद्मावती जबकि रणवीर खिलजी की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version