12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्ब्‍स की टॉप-10 लिस्‍ट में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण, जानें 5 कारण?

‘डिंपल गर्ल’ दीपिका पादुकोण दुनियां की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गई हैं. इस सूची में मेलिसा मैकार्थी, स्कारलेट जॉनसन, जेनिफर एनिस्टन, फेन बिंगबिंग जैसे कई अभिनेत्रि‍यां शामिल हैं. दीपिका इस लिस्‍ट में दसवें नंबर पर हैं. बॉलीवुड में तो दीपिका नंबर 1 पर बनीं हुई हैं और […]

‘डिंपल गर्ल’ दीपिका पादुकोण दुनियां की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गई हैं. इस सूची में मेलिसा मैकार्थी, स्कारलेट जॉनसन, जेनिफर एनिस्टन, फेन बिंगबिंग जैसे कई अभिनेत्रि‍यां शामिल हैं. दीपिका इस लिस्‍ट में दसवें नंबर पर हैं. बॉलीवुड में तो दीपिका नंबर 1 पर बनीं हुई हैं और अब वे हॉलीवुड फिल्‍म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में भी दिखेंगी. दीपिका को इंडस्‍ट्री में कदम रखे सिर्फ 8 साल ही हो रहे हैं और इतने से समय में उन्‍होंने प्रियंका, कैटरीना और कंगना को मात दी है.

दीपिका ने हाल ही में आागामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस ली है. इसके अलावा वे विस्‍तारा एयरलाइन की सबसे महंगी ब्रांड एंबेसेडर बन गई हैं. दीपिका ने करियर की शुरुआत किंगफिशर कैलेंडर से की थी. दीपिका जिस परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं वो स्‍पोर्ट्स को पहली प्राथमिकता देता है. इस फैमिली से निकल कर खुद को एक अलग प्‍लेटफॉर्म पर साबित करना दीपिका के लिए बहुत आसान नहीं था.

Undefined
फोर्ब्‍स की टॉप-10 लिस्‍ट में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण, जानें 5 कारण? 4

1. दीपिका बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. बेंगलुरू में पली-बढ़ी दीपिका की मातृभाषा कोंकणी है. दीपिका ने किशोरावस्था में राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में बैडमिंटन खेला था लेकिन बाद में उन्‍होंने मॉडलिंग को अपना करियर चुना. इसके बाद उन्‍होंने फराह खान की फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया. किसे पता था कि फिल्‍म में शांतिप्रिया का किरदार निभा रही दीपिका आज इस मुकाम पर पहुंचेगी. दीपिका ने मेहनत के साथ कभी कोई समझौता नहीं किया.

2. इसके बाद उन्‍होंने ‘लव आज कल’ और ‘हाउसफुल’ में काम किया. उनके करियर ने करवट बदली और उन्‍होंने ‘कॉकटेल’ में काम किया. इसके बाद वे लगभग हर डायरेक्‍टर की विश लिस्‍ट में शामिल हो गई. उनकी फीस में भी बढ़ोतरी हुई. ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ और ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया और ए लिस्‍ट अभिनेत्रि‍ यों में शामिल हो गई.

Undefined
फोर्ब्‍स की टॉप-10 लिस्‍ट में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण, जानें 5 कारण? 5

3. किसी बॉलीवुड स्‍टार के लिए हॉलीवुड में कदम रखना बहुत आसान नहीं है लेकिन दीपिका ने अपनी मेहनत की बदौलत हॉलीवुड में कदम रखा. उन्‍होंने विन डीजल के साथ ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ साइन की. इसके बाद एकबार फिर वे सुर्खियां में आ गई. हॉलीवुड में कदम रखनेवाली वो दूसरी अभिनेत्री बन गई. कई हॉलीवुड स्‍टार्स ने उनकी खूब तारीफ की.

4. दीपिका ने हर किरदार को पर्दे पर दिल से जीया. चाहे वो ‘कॉकटेल’ की ग्‍लैमरस वेरोनिका हो, ‘ये जवानी है दीवानी’ की शर्मीली लड़की नैना हो, ‘रेस 2’ की हॉट बेब अरीना मलिक हो या फिर ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की योद्धा मस्‍तानी हो, हर किरदार ने उन्‍हें दर्शकों के दिल के करीब पहुंचाया. उनकी शानदार एक्टिंग ने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फ्लोविंग भी बढ़ी.

Undefined
फोर्ब्‍स की टॉप-10 लिस्‍ट में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण, जानें 5 कारण? 6

5. दीपिका फिल्‍मों का चयन भी बहुत सावधानी से करती हैं. शुरुआत से ही उन्‍होंने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में खुद को स्‍थापित करने के लिए खूब महेनत की. ‘ओम शांति ओम’ से लेकर ‘बाजीराव मस्‍तानी’ तक उन्‍होंने अलग-अलग किरदारों से खूब दर्शकों का मन मोहा. हॉलीवुड फिल्‍म साइन करने के बाद उन्‍होंने अपनी फीस बढ़ा दी. यही उनकी फोर्ब्‍स लिस्‍ट में शामिल होने का अंतिम पड़ाव साबित हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें