17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो ‘शिवाय” नहीं इस हॉलीवुड टीवी शो का हिस्‍सा होती ये अभिनेत्री?

मुंबई: एरिका कार बॉलीवुड फिल्‍म ‘शिवाय’ से हिन्दी सिनेमा में अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं लेकिन पोलैंड की अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था और इसमें उन्हें लगभग काम मिल गया था. फंतासी पर आधारित धारावाहिक के छठे सत्र का समापन […]

मुंबई: एरिका कार बॉलीवुड फिल्‍म ‘शिवाय’ से हिन्दी सिनेमा में अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं लेकिन पोलैंड की अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था और इसमें उन्हें लगभग काम मिल गया था.

फंतासी पर आधारित धारावाहिक के छठे सत्र का समापन इस साल के शुरुआत में हुआ और एरिका का कहना है कि वह सत्र के अंतिम एपिसोड में एक छोटी सी भूमिका निभाना चाहती थी.

एरिका ने बताया, ‘छठे सत्र के अंतिम एपिसोड में मैं उस लडकी की भूमिका निभाना चाहती थी जहां पर आर्य स्टार्क दूसरी महिला का रूप धर लेती है. मैंने ऑडिशन दिया था. कास्टिंग से जुडे लोगों ने मेरे एजेंट को फोन किया और बताया कि मैंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.’

उन्होंने बताया, ‘लेकिन उन्होंने बताया कि तुम ‘अमेरिकी’ हो और इसमें ब्रिटेन का किरदार है. मुझे यह भूमिका लगभग मिल गयी थी लेकिन अमेरिकी उच्चारण का प्रभाव अधिक था. हालांकि यह भूमिका मेरे दोस्त को मिला जिससे मैं काफी खुश हुयी.’

अभिनेता अजय देवगन ने ‘शिवाय’ का निर्माण और निर्देशन किया है. यह फिल्म दिवाली पर 28 अक्तूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें