मुंबई: अभिनेमा इमरान हाशमी की नयी फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ का फर्स्टलुक जारी कर दिया है. इस पोस्टर में इमरान सोल्जर के अवतार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म से इमरान बतौर निर्देशक अपनी नयी पारी शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर टोनी डिसूजा है.
फिल्म के पहले पोस्टर में संस्पेंस नजर आ रहा है. इस पोस्टर में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों का झंडा नजर आ रहा हैं. साथ ही इमरान ने जो वर्दी पहनी है उसमें एक तरफ हिंदुस्तान की वर्दी है और दूसरी तरफ पाकिस्तान की. इमरान और टोनी दूसरी फिल्म में एकसाथ काम कर रहे हैं.
And here it is, my first home production movie !!… pic.twitter.com/LGm8YZgaii
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) August 26, 2016
इससे पहले दोनों फिल्म ‘अजहर’ में एकसाथ काम कर चुके हैं. फिल्म पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन की बायोपिक फिल्म थी.
इमरान आगामी फिल्म ‘बादशाहों’ को लेकर भी खासा व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी नजर आयेंगे. दोनों इससे पहले फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में एकसाथ काम कर चुके हैं. फिल्म को मिलन लुथरिया डायरेक्ट कर रहे हैं.