मिलिये दीपक तिजोरी की बेटी समारा से, 13 साल की उम्र में हो गई थी किडनैप
इनदिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार किड्स छाये हुए हैं और उनके फिल्मों में आने की चर्चा जोरों पर हैं. चाहे वो महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली हो, शाहरुख के बेटे आर्यन हो, सैफ की बैटी सारा हो या फिर श्रीदेवी की बेटी खुशी. अब इस चर्चा में एक और नया नाम समारा […]
इनदिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार किड्स छाये हुए हैं और उनके फिल्मों में आने की चर्चा जोरों पर हैं. चाहे वो महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली हो, शाहरुख के बेटे आर्यन हो, सैफ की बैटी सारा हो या फिर श्रीदेवी की बेटी खुशी. अब इस चर्चा में एक और नया नाम समारा तिजोरी का जुड़ गया है जो ‘आशिकी’ फेम दीपक तिजोरी की बेटी हैं.
दीपक तिजोरीकी बेटी 20 साल की हो चुकी हैं और इनदिनों इंस्टाग्राम पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा बटोर रही हैं. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्हें एक्टिंग और फिल्ममेकिंग में दिलचस्पी हैं या नहीं लेकिन उनकी इन तस्वीरों को देखकर तो कुछ ऐसा ही अंदाजा लगाया जा रहा है.
दीपक 55 वर्ष के होनेवाले हैं. उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘कभी हां कभी न’, ‘राजा नटवरलाल’ और ‘पहला नशा’ जैयी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी गर्लफेंड डिजायनर शिवानी तनेजा से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं बेटी समारा और बेटा करण. दीपक अपनी लाईफ को बेहद पर्सनल रखना पसंद करते हैं और मीडिया से अपनी फैमिली के बारे में बात नहीं करते.
दीपक बेटी समारा के साथ हुई वर्ष 2009 की उस तकलीफदेह घटना को कभी भूल नहीं पाये होंगे जब समारा का किडनैप हो गया था. समारा मात्र 13 वर्ष की थी. दीपक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि,’ शाम 4 बजे समारा घर से निकली थी. लोखंडवाला की सड़क पर चलते हुए उसे कुछ लोगों ने ऑटो में खींच लिया था और उसे होटल ले गये थे. बेटी किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर घर पहुंची थी.’