19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LFW के दौरान ‘बेबी बंप” के साथ रैंपवॉक करते हुए भावुक हुईं करीना कपूर

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर के लिए इस बार रैंप पर वॉक करना एक बेहद ‘खास’ अनुभव रहा, क्योंकि इस बार वह सिर्फ अपने अलग अंदाज के साथ नहीं बल्कि अपने ‘बेबी बंप’ के साथ वॉक कर रही थीं. करीना ने सब्यसाची के हालिया संग्रह के परिधान पहनकर रैंपवॉक किया. करीना ने भावुक होते हुए कहा […]

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर के लिए इस बार रैंप पर वॉक करना एक बेहद ‘खास’ अनुभव रहा, क्योंकि इस बार वह सिर्फ अपने अलग अंदाज के साथ नहीं बल्कि अपने ‘बेबी बंप’ के साथ वॉक कर रही थीं. करीना ने सब्यसाची के हालिया संग्रह के परिधान पहनकर रैंपवॉक किया.

करीना ने भावुक होते हुए कहा कि यह वॉक उनके लिए यादगार रहेगी क्योंकि पहली बार उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के साथ रैंप पर वॉक की है. इसके साथ ही लैक्मे फैशन वीक के विंटर:फेस्टिव 2016 का समापन हो गया.

करीना ने कहा, ‘यह कोई एक नहीं है….हम दो हैं. यह बेहद खास लम्हा है. मैंने पहले कभी सब्यसाची के लिए रैंप वॉक नहीं किया है. हम एकसाथ फिल्म नहीं कर सके। लेकिन यह लम्हा बेहद खास है.’

करीना ने शो के बाद कहा, ‘यह इतिहास में दर्ज रहेगा. मैं इस समय वाकई बेहद भावुक हूं. यह चाहती हूं कि इस क्षण का आनंद हर कोई उठाए. मैं कहना चाहूंगी कि सब्यसाची एक डिजाइनर नहीं बल्कि कलाकार हैं. वह चित्र बनाते हैं. मैं इस कलाकार के परिधान पहनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं.’

‘की एंड का’ की स्टार करीना ने भारी कढाई वाला हरे रंग का लहंगा और कुर्ती स्टाइल की चोली पहनी थी. इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था. अपने इस लुक में वह राजसी दुल्हन लग रही थीं. उनके इस शाही अंदाज में खूबसूरत मांगटीका चार चांद लगा रहा था.

जब करीना से पूछा गया कि क्या रैंप वॉक के दौरान गर्भ में से बच्चे ने लात मारी? तो करीना ने हंसते हुए कहा, ‘मैं इतनी घबराई हुई थी कि मुझे पता ही नहीं लगा कि ऐसा हुआ या नहीं.’ पूरी फिल्म इंडस्टरी इस बात को लेकर करीना की तारीफ कर रही है कि उन्होंने अपनी गर्भावस्था को अपने काम के बीच में नहीं आने दिया. करीना ने कहा कि वह कभी भी कैमरे से दूर नहीं जाएंगी.

उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपनी मौत तक काम करती रहूंगी. अभिनय मेरा जुनून है. मेरा काम मेरा जुनून है और जब तक मैं काम कर रही हूं, मुझे खुशी मिल रही है और यह आनंद मेरे चेहरे पर झलकता है. मैं काम जारी रखने वाली हूं.’

करीना ने सब्यसाची की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सास एवं मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी इनके परिधानों की बडी प्रशंसक हैं. करीना ने डिजाइनर की तारीफ करते हुए कहा, ‘उनके लिए वॉक करना सौभाग्य की बात है. वह अपने मास्टरस्ट्रोक के जरिए जादू कर देते हैं. मेरी सास भी उनके काम की एक बडी प्रशंसक हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें