‘बाहुबली” फेम तमन्‍ना भाटिया के लिए गायेंगी श्रुति हासन

अभिनेत्री-सिंगर श्रुति हासन जल्‍द ही तमिल कॉमेडी फिल्‍म ‘काथी संदई’ में ‘बाहुबली’ फेम एक्‍ट्रस तमन्‍ना भाटिया के लिए गाना गानेवाली हैं. श्रुति इससे पहले भी कई तेलगु और हिंदी फिल्‍मों में भी गा चुकी हैं. इस फिल्‍म का निर्देशन सूरज ने किया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार,’ श्रुति को इस गाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 12:21 PM

अभिनेत्री-सिंगर श्रुति हासन जल्‍द ही तमिल कॉमेडी फिल्‍म ‘काथी संदई’ में ‘बाहुबली’ फेम एक्‍ट्रस तमन्‍ना भाटिया के लिए गाना गानेवाली हैं. श्रुति इससे पहले भी कई तेलगु और हिंदी फिल्‍मों में भी गा चुकी हैं. इस फिल्‍म का निर्देशन सूरज ने किया है.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार,’ श्रुति को इस गाने के लिए ऑफर किया गया था जिसके लिए उन्‍होंने हामी भर दी है. इस गाने की रिकॉर्डिंग जल्‍द ही शुरू की जायेगी. वहीं इस गाने को तमन्‍ना के किरदार पर शानदार तरीके से फिल्‍माया जायेगा.’

फिल्‍म में तमन्‍ना के अलावा विशाल, वैदीवेलू और सूरी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.

श्रुति दक्षिण भारतीय सिनेमा की सफलतम अभिनेत्रि‍यों में से एक मानी जाती हैं. उन्‍होंने अपने सफल करियर में 3 फिल्‍मफेयर अवार्ड जीता है. उन्‍होंने वर्ष 2009 में फिल्‍म ‘लक’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके अलावा वे ‘दिल तो बच्‍चा है जी’, ‘रमैय्या वस्‍तावैया’, ‘गब्‍बर इज बैक’ और ‘वेलकम बैक’ जैसी बॉलीवुड फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version