मुंबई: इस साल की शुरुआत से ही अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. अपनी फिल्मों की कामयाबी से खुश होकर अक्षय ने एक पार्टी का आयोजन किया जिसमें हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ मुख्य अतिथि के रूप में नजर आए.
अक्षय कुमार की इस साल तीन फिल्में, ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल 3′ और ‘रुस्तम’ रिलीज हुई और तीनों ही सुपरहिट रही, तीनों ने ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी की. पार्टी में 47 वर्षीय स्मिथ काले रंग के स्वेटर और काले रंग के डेनिम जिंस पहने हुए नजर आएं.
पार्टी में रणबीर कपूर, करण जौहर, जैकलिन फर्नांडीज, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के साथ कई अन्य बॉलीवुड स्टार मौजूद थे. जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड एक्टर के साथ अपनी, आलिया और वरुण की फोटो भी शेयर की हैं.
सोनाक्षी ने भी स्मिथ के साथ अपनी फोटो शेयर की.