सेंसर बोर्ड ने ‘बार बार देखो” फिल्म में कुछ दृश्य काटने की सलाह दी

मुंबई : अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘बार बार देखो’ में तीन दृश्य हटाने की सलाह देकर सेंसर बोर्ड एक बार फिर से सुर्खियों में है. खबरों के मुताबिक, बोर्ड ने चोली वाले के एक दृश्य और वयस्क हास्य श्रृंखला ‘सविता भाभी’ के हवाले से फिल्माये गये एक दृश्य पर आपत्ति व्यक्त की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 10:26 PM

मुंबई : अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘बार बार देखो’ में तीन दृश्य हटाने की सलाह देकर सेंसर बोर्ड एक बार फिर से सुर्खियों में है. खबरों के मुताबिक, बोर्ड ने चोली वाले के एक दृश्य और वयस्क हास्य श्रृंखला ‘सविता भाभी’ के हवाले से फिल्माये गये एक दृश्य पर आपत्ति व्यक्त की है.

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कट लगाने की बोर्ड के सलाह की पुष्टि की लेकिन कहा कि यह सामान्य प्रमाणन प्रक्रिया का हिस्सा है. श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हमने इस फिल्म ‘बार बार देखो’ के लिए तीन से चार कट लगाने की सलाह दी थी.

हमने क्या कट लगाए हैं और आपत्ति की है उसका खुलासा नहीं कर सकते हैं. दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी फिल्म में कट लगेगा. यह सामान्य है.’ नित्या मेहरा निर्देशित फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे और यह नौ सितंबर को रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version