सलमान खान ने उन रिपोर्टों को खारिज किया कि उन्हें रीमेक में काम करने से गुरेज है. सलमान की हीलिया फिल्म ‘जय हो’ चिरंजीवी की तेलुगू फिल्म ‘स्टालिन’ की रीमेक थी. हालांकि वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.
गायक और गीतकार अरमान मलिक के म्यूजिक एलबम की रिलीज पर सलमान ने कहा, ‘‘मैं रीमेक में काम करूंगा . किसने कहा कि मैं काम नहीं करूंगा ? मैंने कभी नहीं कहा कि मैं रीमेक में काम नहीं करूंगा . मैं करूंगा, लेकिन मेरी आने वाली फिल्में कुछ अलग हैं .’’