25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#ADHMTeaser: ‘ऐ दिल है मुश्किल” का टीजर जारी, क्‍या आपने देखा ?

फिल्‍मकार करण जौ‍हर ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम कर रहे स्टार्स के फर्स्‍टलुक जारी कर दिये गये हैं. साथ ही अपने वायदे के मुताबिक उन्‍होंने फिल्‍म का टीजर भी रिलीज कर दिया है. फिल्‍म में रणबीर कपूर, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और अनुष्‍का शर्मा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में इन […]

फिल्‍मकार करण जौ‍हर ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम कर रहे स्टार्स के फर्स्‍टलुक जारी कर दिये गये हैं. साथ ही अपने वायदे के मुताबिक उन्‍होंने फिल्‍म का टीजर भी रिलीज कर दिया है. फिल्‍म में रणबीर कपूर, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और अनुष्‍का शर्मा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में इन तीनों के अलावा फवाद खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

इस टीजर में रणबीर, ऐश्‍वर्या और अनुष्‍का दोनों के साथ नजर आ रहे हैं. टीजर में इस बात का खुलासा किया गया है कि यह एकतरफा प्‍यार की कहानी है. ऐश्‍वर्या और रणबीर के बीच कई लवमेकिंग सीन भी फिल्‍माये गये है.

जब से करण ने इस फिल्‍म का ऐलान किया था तब से ही यह फिल्‍म सुर्खियां बटोर रही है. कुछ दिनों पहले रणबीर और ऐश्‍वर्या के बीच फिल्‍माये गये किसिंग सीन को भी लेकर यह फिल्‍म चर्चा में थी. खबरों की मानें तो इस सीन को लेकर ऐश्‍वर्या से बच्‍चन फैमिली नाराज हो गई है.

https://twitter.com/karanjohar/status/770313990635331584
https://twitter.com/karanjohar/status/770287351322947584
https://twitter.com/karanjohar/status/770270302643298305

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें