मुंबई: बीते कुछ महीने पहले सलमान खान के साथ अनबन के बाद गायक अरिजीत सिंह का कहना है कि वह इस सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में ‘निश्चित तौर पर’ एक गाना गायेंगे, लेकिन बाकी सब सलमान पर निर्भर करता है. इस गाने को बनाए रखा जाएगा या नहीं, यह मेरे हाथ में नहीं है.
अरिजीत ने एक पुरस्कार समारोह में कुछ गलतफहमी को लेकर फेसबुक पर ‘दबंग’ स्टार के नाम एक माफी पोस्ट की थी. दरअसल उन्होंने सलमान की ‘सुल्तान’ में एक गाना गाया था लेकिन बाद में ये गाना हटा दिया गया. अरिजीत ने सलमान से इस गाने को दोबारा शामिल करने को अनुरोध किया था.
हालांकि बाद में ‘सुल्तान’ के इस गाने को सिंगर राहत फतेह अली खान ने गाया था. दरअसल अरिजीत ने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर की सलमान से माफी मांगा थी. सलमान की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद वे उनके घर भी गये थे लेकिन वो सलमान से मिल नहीं पाये.
बता दें कि ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान चाईनीज अभिनेत्री झू झू संग नजर आयेंगे. कबीर खान के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.