Ae Dil Hai Mushkil:…और इस एक ट्वीट ने बना दिया करण जौहर का दिन!

फिल्‍ममेकर करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टीजर रिलीज हो गया है. बॉलीवुड हस्तियों से लेकर आम लोगों ने इस टीजर की जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर भी पूरे दिन यह चर्चा का विषय बना रहा. लेकिन इस बीच एक ऐसा ट्वीट आया जिसने करण जौहर का दिन बना दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 1:13 PM

फिल्‍ममेकर करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टीजर रिलीज हो गया है. बॉलीवुड हस्तियों से लेकर आम लोगों ने इस टीजर की जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर भी पूरे दिन यह चर्चा का विषय बना रहा. लेकिन इस बीच एक ऐसा ट्वीट आया जिसने करण जौहर का दिन बना दिया. ये ट्वीट किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा का था.

इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद राम गोपाल वर्मा ने लिखा,’ इस टीजर में रणबीर कपूर के चेहरे का लॉन्‍ग होल्‍ड मुझे बेहद पसंद आया. यह इशारा करता है कि आपने कितने जुनून के साथ इस फिल्‍म को बनाया है. शानदार.’

करण जौहर ने इसके जवाब में लिखा,’ रामू!! तुमने तो मेरा दिन बना दिया.’ करण की इस बात का जवाब देते हुए फिर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया,’ और आपने इस बेहतरीन टीजर से मेरे अलावा और कई लोगों का दिन बना दिया.’ करण जौहर के फिल्‍म के इस टीजर को यूं तो कई सितारों ने सराहा है लेकिन रामगोपाल वर्मा की तारीफ इसलिये खास है क्योंकि इससे पहले वे करण की कई फिल्‍मों की आलोचना कर चुके हैं.

https://twitter.com/karanjohar/status/770487789808939008

दोनों एकदूसरे को कुछ खास पसंद नहीं करते यह बात किसी से छुपी नहीं है. वर्ष 2010 में जब करण की फिल्‍म ‘माई नेम इज खान’ रिलीज हुई थी तो राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर लिखा था,’ मुझे एक अच्‍छा आइडिया मिला है. मैं ‘माई नेम इज रावन’ बनाऊंगा और मनि रत्‍नम से कहूंगा कि वो ‘रावन की कुर्बानी’ बनाये. करण ने इसका जवाब देते हुए कहा था आपका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्‍छा लेकिन काश आप इसे अपनी फिल्‍मों में दिखा पाते.

इसके बाद वर्ष 2012 में करण की फिल्‍म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की आलोचना करने से भी राम गोपाल वर्मा नहीं चूके. उन्‍होंने लिखा,’ अगर कोई करण की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से इंस्‍पायर होकर ‘टीचर ऑफ द ईयर’ बनाता है तो वह ‘डिजास्‍टर ऑफ द ईयर’ हो जायेगी. करण ने भी जवाब दिया,’ रामू, ‘डिजास्‍टर ऑफ द ईयर’ आपका क्षेत्र है. कोई भी आपकी उस आरामदायक जगह को नहीं ले सकता.’

लेकिन इतने दिनों से चलती आ रही लड़ाई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के इस टीजर पर आकर खत्‍म हो गई. बता दें कि इस फिल्‍म में रणबीर कपूर, ऐश्‍वर्या राय बच्चन और अनुष्‍का शर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म एकतरफा प्‍यार, गहरी दोस्‍ती और दिल टूटने की कहानी है. फिल्‍म 28 अक्‍टूबर को दीवाली के मौके पर‍ रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version