फराह खान ने किया विशाल ददलानी का बचाव कहा, लोकतंत्र में हो बोलने की आजादी
मुंबई : हरियाणा विधानसभा में जैन मुनि तरण सागर द्वारा व्याख्यान दिये जाने की आलोचना करने पर पैदा हुए विवाद से घिरे संगीतकार मित्र विशाल ददलानी को उनकी फिल्मकार दोस्त फराह खान का समर्थन मिला है. ददलानी ने जैन मुनि तरण सागर के खिलाफ ट्वीट करके विवाद खडा कर दिया था। हरियाणा सरकार ने जैन […]
मुंबई : हरियाणा विधानसभा में जैन मुनि तरण सागर द्वारा व्याख्यान दिये जाने की आलोचना करने पर पैदा हुए विवाद से घिरे संगीतकार मित्र विशाल ददलानी को उनकी फिल्मकार दोस्त फराह खान का समर्थन मिला है.
ददलानी ने जैन मुनि तरण सागर के खिलाफ ट्वीट करके विवाद खडा कर दिया था। हरियाणा सरकार ने जैन मुनि को गत शुक्रवार को विधानसभा में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया था. ‘मैं हूं ना’ से लेकर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ तक अपनी सभी फिल्मों में विशाल के साथ काम कर चुकीं फराह ने कहा कि वह दोस्त के नाते संगीतकार का समर्थन करती हैं.
फराह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘दोस्त के तौर पर मैं विशाल का समर्थन करती हूं. मैंने हमेशा उनका समर्थन किया है. अगर हम कहते हैं कि हमारा देश लोकतांत्रिक है तो हमें बोलने की भी आजादी होनी चाहिए.” 43 वर्षीय ददलानी ने बाद में ट्वीट हटाकर जैन समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी थी. अंबाला पुलिस ने उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी और उन पर ‘धार्मिक भावनाओं को आहत’ करने का मामला दर्ज किया था.
इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘बार बार देखो’ के कुछ दृश्यों पर सेंसर बोर्ड की आपत्ति को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए फराह ने कहा कि बेहतर होगा कि बोर्ड केवल फिल्मों के प्रमाणन पर ध्यान दे. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि हमें प्रमाणन बोर्ड की जरुरत है. केवल फिल्म प्रमाणित की जाए। अगर फिल्म में ऐसे दृश्य हैं जिन्हें वयस्क ही देख सकते हैं तो उसे एक्स एक्स एक्स प्रमाणपत्र दिया जाए ताकि बच्चे उसे नहीं देखें.”