12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय देवगन और केआके के विवाद के बीच अब करण जौहर ने तोड़ी चुप्‍पी ?

मुंबई: अभिनेता अजय देवगन और फिल्‍ममेकर करण जौहर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. हाल ही में अजय देवगन ने एक ऑडियो क्ल्पि ट्विटर पर शेयर किया था जिसमें फिल्‍म क्रिटिक्‍स कमाल.आर खान ऐसा कहते सुने गये थे कि करण ने उन्‍हें फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की तारीफ करने और अजय की फिल्‍म […]

मुंबई: अभिनेता अजय देवगन और फिल्‍ममेकर करण जौहर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. हाल ही में अजय देवगन ने एक ऑडियो क्ल्पि ट्विटर पर शेयर किया था जिसमें फिल्‍म क्रिटिक्‍स कमाल.आर खान ऐसा कहते सुने गये थे कि करण ने उन्‍हें फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की तारीफ करने और अजय की फिल्‍म ‘शिवाय’‍ की आलोचना करने के लिए 25 लाख रुपये दिये थे.

अब करण ने इस मामले में अपनी चुप्‍पी तोड़ी है. जब इंडियन एक्‍सप्रेस ने उनके इस बारे में पूछा तो करण जौहर ने कहा,’ मेरा आत्‍मसम्‍मान, मेरा नाम, कंपनी की प्रतिष्‍ठा और मेरी परवरिश ऐसे सवालों के जवाब देकर इन सबको तवज्‍जो देने की इजाजत नहीं देती है.’

दरअससल अजय ने करण और केआरके पर ‘शिवाय’ का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. इस ऑडियो की रिकॉर्डिंग ‘शिवाय’ के निर्माता कुमार मंगत ने की है. इस टेप में केआरके कहते नजर आ रहे हैं कि वो इसलिये करण जौहर की फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बारे में बुरा नहीं कह सकते क्‍योंकि करण की तरफ से उन्‍हें 25 लाख रुपये मिले है.

अपनी प्रतिक्रिया जताते हुये केआरके ने ट्वीट किया, ‘मैं इसे स्पष्ट करता हूं. करण जौहर ने मुझे कभी भुगतान नहीं किया या शिवाय की आलोचना करने को नहीं कहा और आप इसे टेप में सुन सकते हैं. मैंने कुमार को टरकाने के लिए 25 लाख रुपया कहा.’ इसी बीच इस मामले ने एक नया मोड़ तब लिया जब केआरके ने कहा कि उन्‍हें करण जौ‍हर ने नहीं बल्कि अजय देवगन ने घूस दिया था.

करण जौहर के करीबी दोस्ती रखने वाली अजय की अभिनेत्री पत्नी काजोल ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने अजय देवगन द्वारा जारी ऑडियो लिंक को रि-ट्वीट किया है और लिखा है ‘स्तब्ध हूं’. इस विवाद के बाद अजय-काजोल और करण के प्रशंसक एक दूसरे की आलोचना कर रहे हैं. यह दोनों फिल्म दीपावली के मौके पर 28 अक्तूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें