24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teachers Day: अपने स्‍कूली दिनों के बारे में बॉलीवुड स्‍टार्स ने किये दिलचस्‍प खुलासे…

मुंबई: टीचर्स डे के मौके पर इमरान हाशमी, अर्जुन रामपाल, कार्तिक आर्यन और शिल्पा शेट्टी जैसे कई बॉलीवुड कलाकारों ने ने अपने स्कूली दिनों का याद किया. ‘धडकन’ स्टार शिल्पा शेट्टी का मानना है कि उनकी मां उनके जीवन की सबसे अच्छी शिक्षिका थी. अर्जुन रामपाल ने कहा, ‘मैं अच्छे और शरारती रुप में भी […]

मुंबई: टीचर्स डे के मौके पर इमरान हाशमी, अर्जुन रामपाल, कार्तिक आर्यन और शिल्पा शेट्टी जैसे कई बॉलीवुड कलाकारों ने ने अपने स्कूली दिनों का याद किया. ‘धडकन’ स्टार शिल्पा शेट्टी का मानना है कि उनकी मां उनके जीवन की सबसे अच्छी शिक्षिका थी.

अर्जुन रामपाल ने कहा, ‘मैं अच्छे और शरारती रुप में भी अपने शिक्षक का पसंदीदा छात्र था. मुझे लगता है कि उनके मन में मेरे प्रति आकर्षण था. मैं मुश्किल से निकलना जानता था.’ बॉलीवुड के ‘सीरियल किसर’ इमरान ने माना कि उनकी एक शिक्षिका पर उनका दिल आ गया था.

इमरान ने कहा, ‘जब मैं तीसरी या चौथी कक्षा में था तो एक शिक्षिका के प्रति मेरे मन में आकर्षण पैदा हो गया था लेकिन मेरे सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक थे मेरे मैथ के प्रोफेसर, जो वास्तव में कडी मेहनत करते थे. वह मेरे ट्यूशन टीचर भी थे और सुबह 4:30 बजे से कक्षाएं लेनी शुरु कर देते थे. उतनी जल्दी जागने के बारे में कल्पना कीजिये.’

‘दबंग’ में विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद अपने स्कूली दिनों में बुरे छात्र नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत अच्छा छात्र था. बहुत गंभीर और आज्ञाकारी. बहुत गंभीर होने के कारण शिक्षक मुझे हमेशा पसंद करते थे.’

वहीं ‘जय हो’ से अपने फिल्मी करियर की शुरआत करने वाली डेजी शाह ने कहा कि वह पर्दे पर एक छात्रा का किरदार निभाना चाहेंगी. ‘प्यार का पंचनामा’ से पहचान पाने वाले कार्तिक आर्यन ने कहा कि वह बहुत शरारती छात्र थे और आखिरी बेंच पर बैठते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें