तो इस फिल्‍म में आमिर संग रोमांस करती कैटरीना कैफ ?

कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बार बार देखो’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं इस फिल्‍म के लिए पहली पसंद सिद्धार्थ मल्‍होत्रा नहीं थे. जी हां पहले यह आमिर खान को ऑफर हुई थी लेकिन वो इस फिल्‍म में काम नहीं कर पाये. दरअसल इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 3:46 PM

कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बार बार देखो’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं इस फिल्‍म के लिए पहली पसंद सिद्धार्थ मल्‍होत्रा नहीं थे. जी हां पहले यह आमिर खान को ऑफर हुई थी लेकिन वो इस फिल्‍म में काम नहीं कर पाये.

दरअसल इस फिल्‍म के लिए आमिर खान को संपर्क किया गया था. उन्‍हें फिल्‍म की कहानी भी पसंद आ गई थी, लेकिन डेट्स की प्रॉब्‍लम के कारण वो इस फिल्‍म में काम नहीं कर पाये. इसके बाद फिल्‍म के लिए सिद्धार्थ मल्‍होत्रा से संपर्क किया गया. पिछले काफी दिनों से आमिर अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.

लेकिन जो भी हो कैटरीना और सिद्धार्थ की कैमेस्‍ट्री शानदार लग रही है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. फिल्‍म की कई गाने भी रिलीज हो चुके है जो धमाल मचा रहे हैं. फिल्‍म में कैटरीना और सिद्धार्थ के बीच कई इंटीमेट सीन भी फिल्‍माये गये है.

आमिर और कैटरीना आगामी फिल्‍म ‘धूम 3’ में एकसाथ काम कर चुके हैं. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

Next Article

Exit mobile version