मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को हाल ही में अरुणाचल प्रदेश पर्यटन का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है. उनका कहना है कि यह काफी दुखद है कि पूवोत्तर क्षेत्र को बाकी देश से ‘अलग’ माना जाता है और लोगों को वहां के बारे में बहुत कम जानकारी होती है.
जॉन ने कहा कि क्षेत्र को न केवल भौगोलिक बल्कि इतिहास के लिहाज से भी नजरअंदाज किया गया है. ‘ढिशूम’ फिल्म के अभिनेता को लगता है कि लोगों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि पूर्वोत्तर भारत कितना खूबसूरत है और उन्हें उसे लेकर और जागरुकता फैलानी चाहिए.
अभिनेता ने कहा, ‘ऐतिहासिक एवं भागौलिक रुप से हमने पूर्वरत्तर को बाकी भारत से अलग थलग कर दिया है. यह बहुत दुखद है. मुझे लगता है कि हमें समावेशी होना होगा और समय आ गया है कि हम पूर्वोत्तर को भारत के हिस्से के तौर पर देखें.’