16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ-आमिर बनेंगे ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान”

सिनेप्रेमियों के लिए य‍ह सबसे बड़ी खबर होगी कि ‘महानायक’ अमिताभ बच्‍चन और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान एकसाथ एक ही फिल्‍म में नजर आनेवाले हैं. जी हां, दोनों जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ (Thugs of Hindostan) में नजर आयेंगे. फिल्‍म यशराज फिल्‍मस के बैनर तले बनाई जायेगी. पिछले काफी दिनों से इस फिल्‍म […]

सिनेप्रेमियों के लिए य‍ह सबसे बड़ी खबर होगी कि ‘महानायक’ अमिताभ बच्‍चन और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान एकसाथ एक ही फिल्‍म में नजर आनेवाले हैं. जी हां, दोनों जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ (Thugs of Hindostan) में नजर आयेंगे. फिल्‍म यशराज फिल्‍मस के बैनर तले बनाई जायेगी.

पिछले काफी दिनों से इस फिल्‍म के स्‍टार कास्‍ट को लेकर चर्चाएं हो रही थी. लेकिन यह बात साफ नहीं हो पा रही थी कि दोनों कलाकार एकसाथ होंगे या नहीं. लेकिन अब आमिर खान के ट्वीट ने सब साफ कर दिया है. उन्‍होंने आदित्‍य चोपड़ा और विजय कृष्‍ण आचार्य को उनका बरसों पुराना सपना पूरा करने के लिए शुक्रिया भी कहा.

https://twitter.com/aamir_khan/status/773408780767854593

आमिर ने ट्विटर पर लिखा,’ आखिरकार, वो घड़ी आ ही गई जिसका मुझे इंतजार था…मेरे आईकॉन मि.बच्‍चन (अमिताभ बच्‍चन) के साथ काम करने का मौका…’ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में मुझे लेने के लिए आदि, विक्‍टर का शुक्रिया. मैं उनके साथ काम करने के लिए बेहद उत्‍साहित हूं जिन्‍हें मैं सारी उम्र सराहता रहा…शूटिंग की शुरुआत अगले साल से होगी और फिल्‍म वर्ष 2018 में दीवाली पर रिलीज होगी. इंतजार करना मुश्किल.’

फिल्‍म का निर्देशन गणेश आचार्य कर रहे हैं जिन्‍होंने इससे पहले आमिर खान के साथ ‘धूम 3’ बनाई थी जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. बता दें कि ‘ठग’ पहले रितिक रोशन को ऑफर हुई थी लेकिन उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया था और ‘काबिल’ को हां कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें