profilePicture

अब एक्टिंग के साथ-साथ ये काम भी करेंगी दीपिका पादुकोण

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इंडस्‍ट्री की टॉप अभिनेत्रि‍यों में शुमार की जाती है. हाल ही में उन्‍होंने अपने कंधों पर एक बड़ी जिम्‍मेदारी उठाई है और उनकी यह जिम्‍मेदारी लोगों को खुश रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. दरअसल दीपिका ने यह तय किया है कि उनके आसपास मौजूद लोग पहले से ज्‍यादा हंसे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 10:35 AM
an image

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इंडस्‍ट्री की टॉप अभिनेत्रि‍यों में शुमार की जाती है. हाल ही में उन्‍होंने अपने कंधों पर एक बड़ी जिम्‍मेदारी उठाई है और उनकी यह जिम्‍मेदारी लोगों को खुश रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. दरअसल दीपिका ने यह तय किया है कि उनके आसपास मौजूद लोग पहले से ज्‍यादा हंसे और हैप्‍पी रहें.

जी हां वो हमेशा इस बात का ख्‍याल रखेंगी कि उनके आसपास के लोग हमेशा खुश रहें. दीपिका जब अपनी फिल्‍मों की तैयारी करती है और शूट करती हैं तो वे पूरे दिन में लगभग 9 से 10 घंटे काम करती हैं. ऐसे में उनके टीम मेंबर्स उनके साथ ही होते हैं. ऐसे में दीपिका ने तय किया है कि वो पूरी कोशिश करेंगी कि वहां मौजूद लोग ज्‍यादा से ज्‍यादा हंसे और धीरे-धीरे इसे अपनी आदत में शामिल कर लेंगी.

दीपिका मुंबई में अकेली रहती हैं और अपने टीम मेंबर्स को वा अपनी फैमिली मानती हैं. ऐसे में इनलोगों को खुश रखने की जिम्‍मेदारी दीपिका ने अपने कंधों पर उठाई है ताकि उन सबकी लाईफ में सकारात्‍मक परिवर्तन आये.

दीपिका कहना है कि,’ मुस्‍कुराहट एक जादू के समान होती है. हम कभी यह महसूस नहीं करते कि हंसने भर से हमारी लाईफ में कितने सकारात्‍मक बदलाव आते है और हमारे आसपास के लोगों की भी लाईफ उससे प्रभावित होती है. जिदंगी में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिये कि हम ज्‍यादा से ज्‍यादा हंसे और अपने साथ-साथ दूसरों की लाईफ में पॉजिटिव बदलाव लायें.’

Next Article

Exit mobile version