क्या है अक्षय कुमार की कामयाबी का राज ?
बॉलीवुड में पिछले दो दशकों से ज्यादा वक्त तक कमायाब अभिनेता के रूप पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है. अक्षय कुमार आज जिस किसी भी फिल्म में भी काम करते हैं वह 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करती है. एक लिहाज से उन्हें हिंदी फिल्मों के सर्वाधिक कामयाब अभिनेता के रूप में […]
बॉलीवुड में पिछले दो दशकों से ज्यादा वक्त तक कमायाब अभिनेता के रूप पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है. अक्षय कुमार आज जिस किसी भी फिल्म में भी काम करते हैं वह 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करती है. एक लिहाज से उन्हें हिंदी फिल्मों के सर्वाधिक कामयाब अभिनेता के रूप में देखा जा रहा है. अकसर अक्षय कुमार को तीनों खान शाहरूख, आमिर और सलमान के समकक्ष रखा जाता है. जिन पांच अभिनेताओं का पिछले दो दशक से बॉलीवुड मेंदबदबा रहा है, उनमें शाहरूख,सलमान, आमिर, अजय देवगन और अक्षय कुमार शामिल हैं.
हिंदी फिल्मों में साल 2000 के बाद कॉमेडी फिल्मों का दौर आया. दर्शकों की रूचि रोमांटिक व एक्शन फिल्म से हटकर कॉमेडी फिल्मों की ओर शिफ्ट हुई. अक्षय कुमार ने हवा के बदलते रूख को भांप लिया और इमेज बदलने के लिए कॉमेडी फिल्मों में भी काम करना शुरू किया. हास्य फिल्मों के लिए विशेष पहचान रखने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों ने अक्षय को बतौर कॉमेडी हीरो इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया.