11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग कश्यप : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के गेमचेंजर

प्रयोगधर्मी सिनेमा को अपनी पहचान बनाने वाले अनुराग कश्यप का आज जन्मदिन है. यूपी के छोटे शहर से निकलकर वैश्विक मंचों पर अपनी प्रतिभा का जादू बिखेर चुके अनुराग ने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर पटकथा लेखक के रूप में की थी. उन्होंने ‘सत्या’, ‘शूल’, ‘कौन’, ‘जंग’ , ‘नायक’, ‘वाटर’ जैसे फिल्मों का संवाद लिखा. […]

प्रयोगधर्मी सिनेमा को अपनी पहचान बनाने वाले अनुराग कश्यप का आज जन्मदिन है. यूपी के छोटे शहर से निकलकर वैश्विक मंचों पर अपनी प्रतिभा का जादू बिखेर चुके अनुराग ने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर पटकथा लेखक के रूप में की थी. उन्होंने ‘सत्या’, ‘शूल’, ‘कौन’, ‘जंग’ , ‘नायक’, ‘वाटर’ जैसे फिल्मों का संवाद लिखा.

बॉलीवुड में सफलता की तमाम ऊंचाइयों को छूने वाले अनुराग का फिल्मी सफर आसान नहीं रहा. वो पांच हजार लेकर मुंबई आये थे लेकिन जल्द ही पैसा खत्म होते ही सड़कों पर आ गये. काफी मेहनत के बाद उन्हें सीरियल में बतौर स्क्रिप्ट राइटर काम किया. अनुराग कश्यप का फिल्मी करियर संघर्ष और जुनून की अलग दास्तान बयां करता है.
फिल्मों में शुरुआती संघर्ष के बाद उनका करियर आगे बढ़ता गया. संवाद लेखन, निर्देशक, निर्माता व अभिनेता कई भूमिकाओं में दिखने वाले अनुराग ने ‘पांच’, ‘नो स्मोकिंग’ , ‘ब्लैक फ्राइडे’ , ‘देव डी’ , ‘गुलाल’ , ‘उड़ान’ , ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसे लीक से हटकर फिल्मों के निर्माता-निर्देशक की भूमिका में दिखे. बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनुराग कश्यप बेहतरीन एक्टर भी माने जाते हैं. उन्होंने तिगमांशु धूलिया की फिल्म ‘शागिर्द’ व हालिया रिलीज फिल्म ‘अकीरा’ में शानदार एक्टिंग की है.
अनुराग कश्यप ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का गणित बदला
अनुराग जिस वक्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पांव जमा रहे थे. उन दिनों यशराज व धर्मा प्रोडक्शन का बोलबाला था. फार्मूला फिल्में सुपरहिट हो रही थी. शाहरूख और सलमान जैसे स्टारडम वाले हीरो का दबदबा था. उन्होंने फिल्मों की कहानियों का स्वरूप बदला . मुंबई धमाके पर आधारित ब्लैक फ्राइडे जैसे वास्तविक घटनाओं पर फिल्म बनाया. यहीं नहीं उनके फिल्मों के किरदार असल जिंदगी के करीब होते हैं. आमतौर पर हिंदी फिल्मों में एक हीरो और एक विलेन दिखाया जाता था. अनुराग ने फिल्मों का किरदार कुछ इस तरह गढ़ा कि एक किरदार के अंदर हीरो , विलेन दोनों मौजूद रहता है. अपनी इस प्रयोगधर्मिता की वजह से उन्होंने दर्शकों का खास वर्ग तैयार कर लिया. आज दर्शक अनुराग कश्यप के नाम से फिल्म देखने जाते है.
यही नहीं अनुराग ने निर्देशन के अलावा कई फिल्मों का प्रोडक्शन भी किया. उनकी प्रोडक्शन तले बनी फिल्में बेहद कम बजट में कई कामयाब फिल्में दी है. अनुराग कश्यप ने अपने साथ प्रतिभावान युवा निर्देशकों की एक टीम तैयार की. ‘उड़ान’ ,’लूटेरा’ , ‘शैतान’, ‘चिटगांव’,’मसान’, एन एच -10, बॉम्बे वेलवेट ,उड़ता पंजाब , उनके प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म है , जिन्हें फिल्म समीक्षकों ने भी सराहा. निर्देशकों के अलावा कई बॉलीवुड के कई स्थापित अभिनेताओं ने शुरुआती संघर्ष के दिनों में अनुराग कश्यप के साथ काम किया . इनमें नवाजुद्दीन सिद्दकी , पीयूष मिश्रा शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें