रियेलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 10’ जल्द ही शुरू होनेवाला है. खबर है कि ‘कॉन्ट्रोवर्सी’ पर बेस्ड इस शो के लिए भूमाता ब्रिगेड की लीडर तृप्ति देसाई से संपर्क किया गया है. तृप्ति देसाई ने इस शो में शामिल होने के लिए एक शर्त रखी है. उनका कहना है कि अगर ‘बिग बॉस’ की आवाज को महिला की आवाज में बदला जायेगा तो वे इस शो में शामिल हो सकती हैं.
पिछले दिनों अहमदनगर में शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलाने को लेकर वे चर्चा में रही थीं. 26 जनवरी 2016 को तृप्ति देसाई की अगुवाई में लगभग 500 महिलाओं ने शनि मंदिर की परंपरा तोड़ने का आंदोलन शुरू किया था और आखिरकार 8 अप्रैल को शनि मंदिर ट्रस्ट ने खुद तृप्ति देसाई को पूजा के लिए आमंत्रित किया.
बता दें कि बिग बॉस का प्रोमो रिलीज हो चुका है. जिसमें शो के होस्ट सलमान खान कभी ऐस्ट्रोनोट तो कभी ‘सुल्तान’ के अवतार में नजर आ रहे हैं. तृप्ति देसाई के अलावा इस बार राधे मां, कबीर बेदी, सुनील ग्रोवर, अभिनेता शाइनी आहूजा, सना (कुछ कुछ होता है फेम की अंजलि), राहुल राज, राज महाजन, अरमान और नक्षत्र भागवे के भी नामों की चर्चा है.