मुंबई: हिन्दी फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि उनके प्रोडक्शन हाउस की आगामी फिल्म ‘पार्च्ड’ एक प्रासंगिक फिल्म है जिसे पुरुषों को यह सीखने के लिए देखना चाहिए कि समाज में महिलाओं से कैसे पेश आना चाहिए.लीना यादव द्वारा निर्देशित फिल्म में राधिका आप्टे, तनिष्ठा चटर्जी और सुरवीन चावला मुख्य किरदारों में हैं.
Advertisement
पुरुषों को सीखने की जरूरत कि महिलाओं के साथ कैसे पेश आये : अजय देवगन
मुंबई: हिन्दी फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि उनके प्रोडक्शन हाउस की आगामी फिल्म ‘पार्च्ड’ एक प्रासंगिक फिल्म है जिसे पुरुषों को यह सीखने के लिए देखना चाहिए कि समाज में महिलाओं से कैसे पेश आना चाहिए.लीना यादव द्वारा निर्देशित फिल्म में राधिका आप्टे, तनिष्ठा चटर्जी और सुरवीन चावला मुख्य किरदारों में हैं. अभिनेता […]
अभिनेता ने कहा, ‘‘फिल्म केवल महिलाओं से जुडी नहीं है. यह पुरुषों के सीखने के लिए भी है. मैं कहूंगा कि यह समाज का दबाव है जो पुरुषों को उनकी मानसिकता के अलावा वे चीजें करने को मजबूर करता है जो वे करते हैं.’ उन्होंने फिल्म का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिल्म से महिलाओं को अपने साथ होने वाली चीजों को लेकर ज्यादा कुछ सीखने की जरुरत नहीं है. मुझे लगता है कि पुरुषों को सीखने की जरुरत है कि महिलाएं क्या हैं और उनसे कैसे पेश आया जाए।’ फिल्म चार आम महिलाओं के संघर्ष की कहानी है. ‘पार्च्ड’ को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में काफी सराहना मिली है और उसने कई शीर्ष पुरस्कार भी हासिल किए हैं.फिल्म 24 सितंबर को रिलीज होगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement