मनीषा का नया फोटो शूट

कैंसर से जीतने के बाद अब मनीषा कोइराला वापस अपने शेप में आ गयी हैं. उन्होंने हाल ही में फेमस फोटोग्राफर जाकिया के साथ फोटोशूट किया है. उनके ये फोटोज देख कर आप सिर्फ वाओ कहेंगे. मनीषा योग और मेडिटेशन करती हैं, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है. कैंसर की बीमारी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 7:45 AM

कैंसर से जीतने के बाद अब मनीषा कोइराला वापस अपने शेप में आ गयी हैं. उन्होंने हाल ही में फेमस फोटोग्राफर जाकिया के साथ फोटोशूट किया है. उनके ये फोटोज देख कर आप सिर्फ वाओ कहेंगे. मनीषा योग और मेडिटेशन करती हैं, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है. कैंसर की बीमारी से बाहर निकलने के बाद मनीषा अध्यात्म के और करीब आ गयी हैं.

अभी वे मुंबई से दूर यूएस में रह कर मेडिटेशन का आर्ट सीख रहीं हैं. मनीषा खुद पर व अपनी बीमारी पर एक किताब लिखना चाहती हैं, ताकि वे इसमें अपने अनुभव लोगों से शेयर कर सकें. वे कहती हैं कि मैं दुनिया को यह सिखाना चाहती हूं कि जीवन का हर दिन बहुत महत्वपूर्ण है. मैं चाहती हूं कि हर इनसान हेल्दी खाना खाये, एक्सरसाइज, योगा करें और खुश रहे.

Next Article

Exit mobile version