अमृता करेंगी शादी
अभिनेत्री अमृता राव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. खबरें है कि अमृता एक लोकिप्रय रेडियो के आरजे अनमोल के साथ डेटिंग कर रही है. यह भी सुना गया है कि पिछले महीने जब अनमोल डेंगू से बीमार होकर अस्पताल में भर्ती रहा तो अनमोल के परिवार के साथ-साथ अमृता ने […]
अभिनेत्री अमृता राव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. खबरें है कि अमृता एक लोकिप्रय रेडियो के आरजे अनमोल के साथ डेटिंग कर रही है. यह भी सुना गया है कि पिछले महीने जब अनमोल डेंगू से बीमार होकर अस्पताल में भर्ती रहा तो अनमोल के परिवार के साथ-साथ अमृता ने भी दिन-रात उसकी सेवा की. अमृता पुराने हिंदी संगीत से अपने लगाव के बारे में अक्सर जिक्र करती रही है और अनमोल भी अपने रेडियो स्टेशन पर पुराने फिल्मी गानों संबंधी एक कार्यक्र म को होस्ट करता है.