नयी दिल्ली : क्या अमिताभ पैसों के लिए अब तक ‘जहर’ का प्रमोशन करते रहे? पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने कहा था कि उन्होंने पेप्सी की ब्रैंडिंग सिर्फ इसलिए रोक दी थी, क्योंकि एक स्कूली बच्ची ने इस पर आपत्ति जतायी थी. उस बच्ची ने अमिताभ से कहा था कि वह इस सॉफ्ट ड्रिंक को क्यों प्रोत्साहित कर रहे हैं, जबकि उसके स्कूल में इसको ‘जहर’ की तरह मानते हैं.
कंपनी का दावा है कि अमिताभ ने वक्त से पहले पेप्सी के साथ रिश्ता नहीं तोड़ा था. कंपनी के इस दावे के बाद अमिताभ बच्चन पर सवाल उठना लाजमी है. इस मुद्दे पर पेप्सिको के प्रवक्ता ने कहा कि अमिताभ बच्चन का 8 साल लंबा ब्रैंड ऐंबैसडर का कॉन्ट्रैक्ट समय से पहले खत्म नहीं हुआ था. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम बच्चन की ओर से ब्रैंड की तुलना ‘जहर’ से किए जाने से हैरान हैं. उन्होंने कहा कि अगर अमिताभ को हमारा प्रॉडक्ट ‘जहर’ लगता था तो उन्होंने वक्त से पहले कॉन्ट्रैक्ट क्यों नहीं तोड़ा?