सलमान की हालिया रिलीज जय हो ने भले ही कोई धमाकेदार शुरुआत नहीं की हो, पर सलमान के चाहने वालों के मन में इस फिल्म को लेकर क्रेज कम नहीं हो रहा है. उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होने के बाद अब फिल्म के गुजरात में भी टैक्स फ्री होने की खबर सामने आ रही है.
सलमान ने मकर संक्रांति के अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ाने का फायदा मिल गया है. सलमान के भाई सोहेल खान द्वारा निर्देशित जय हो को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. रविवार 2 फरवरी तक फिल्म ने 96 करोड़ तक का डोमेस्टिक कारोबार किया. फिल्म सौ करोड़ी क्लब में इंट्री पाने वाली है. फिल्म में तबू, डेजी शाह, अश्मित पटेल, डैनी, सना खान की मुख्य भूमिका है.