क्‍या आप जानते हैं ‘परदेस” गर्ल महिमा चौधरी के बारे में ये 9 खास बातें ?

बॉलीवुड में कम ही समय में पहचान बनानेवाली अभिनेत्री महिमा चौधरी आज अपना 43वां जन्‍‍मदिन मना रही है. इंडस्‍ट्री में जब भी कोई कलाकार अपनी पहली ही फिल्‍म से सुपरहिट हो जाता है तो उसे लंबी रेस का घोड़ा माना जाता है. लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी होते हैं जो थोड़े से समय में ऊंचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 3:58 PM

बॉलीवुड में कम ही समय में पहचान बनानेवाली अभिनेत्री महिमा चौधरी आज अपना 43वां जन्‍‍मदिन मना रही है. इंडस्‍ट्री में जब भी कोई कलाकार अपनी पहली ही फिल्‍म से सुपरहिट हो जाता है तो उसे लंबी रेस का घोड़ा माना जाता है. लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी होते हैं जो थोड़े से समय में ऊंचा मुकाम हासिल कर लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं, महिमा भी उन्‍हीं चेहरों में से एक है. जानें उनके बारे में 9 दिलचस्‍प बातें…

1. महिमा चौधरी का असली नाम रितू चौधरी है. उनका जन्‍म 13 सितंबर 1973 को दर्जिलिंग में हुआ था. उन्‍होंने 10वीं तक डाउन हिल स्‍कूल से पढ़ाई की और फिर आगे की पढ़ाई लोरेटो कॉलेज से की.

2. वर्ष 1990 में उन्‍होंने मॉडलिंग में कदम रखा. इस दौरान उन्‍होंने कई टीवी विज्ञापनों में काम किया. उन्‍होंने पेप्‍सी के एक विज्ञापन में आमिर खान और ऐश्‍वर्या राय के साथ भी काम किया था.

3. उन्‍होंने कई चैनल्‍स में वीजे के तौर पर काम किया. इसी दौरान फिल्‍ममेकर सुभाष घई की नजर महिमा चौधरी पर पड़ी और उन्‍होंने फिल्‍म ‘परदेस’ में उन्‍हें पहला ब्रेक दिया. यही उनकी लाईफ का सबसे बड़ा टार्निंग प्‍वांइट था.

4. वर्ष 1997 में रिलीज हुई ‘परदेस’ में महिमा अभिनेता शाहरुख खान रोमांस करती नजर आई थी. उनकी खूबसूरती और सादेपन ने दर्शकों का खूब मन मोहा. अपनी पहली ही फिल्‍म के लिए महिमा फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के अवार्ड से सम्‍मानित हुई.

5. इसके बाद वर्ष 1999 में वे फिल्‍म ‘दाग: द फायर’ में नजर आई. फिल्‍म में उन्‍होंने डबल रोल निभाया था. फिल्‍म ने बॉक ऑफिस पर औसतन कमाई की लेकिन महिमा को आलोचकों की काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली थी.

6. महिमा भारतीय टेनिस स्‍टार लिएंडर पेस को डेट कर चुकी हैं लेकिन ज्‍यादा दिनों तक यह रिश्‍ता टिक नहीं पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. महिमा ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्‍हें लिएंडर पेस ने धोखा दिया है. जब उन्‍हें ये पता चला था कि उनकी लाईफ में कोई और है तो वे शॉक्‍ड हो गई थीं. बता दें कि लिएंडर पेस ने गर्लफ्रेंड रहीं रिया पिल्लई से शादी कर ली थी.

7. इसके बाद वर्ष 2006 में महिमा ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी. लेकिन ये शादी ज्‍यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और वर्ष 2013 में दोनों एकदूसरे से अलग हो गये. दोनों की एक आठ साल की बेटी भी है. कहा तो यह भी जाता है कि महिमा शादी से पहले ही प्रेग्‍नेंट थी, इसी कारण दोनों अलग हुए.

8. महिमा ने अपने सिने करियर के दौरान ‘धड़कन’, ‘दिल है तुम्‍हारा’, ‘दीवाने’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘लज्‍जा’, ‘दिल क्‍या करे’, ‘दोबारा’ और ‘ओम जय जगदीश’ जैसी कई हिट फिल्‍मों में काम किया है.

9. महिमा चौधरी ने सदाबहार अभिनेत्री रेखा, हेमा मालिनी, काजोल, तब्‍बू, शिल्‍पा शेट्टी, रवीना टंडन और मनीषा कोईराला जैसी टैलेंटिड एक्‍ट्रेस के साथ काम किया है. उनका कहना है कि उन्‍हें दूसरी अभिनेत्रि‍यों के साथ काम करने में मजा आता है. जूही चावला को वे फेवरेट अभिनेत्री मानती हैं.

Next Article

Exit mobile version