profilePicture

फिल्म ”रागिनी एमएमएस-2” के ट्रेलर में हॉट सनी

मुंबई:फिल्‍म ‘रागिनी एमएमएस-2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में सनी लियोन मुख्‍य किरदार में नजर आयेंगी. इस फिल्म से सनी लियोन को काफी उम्मीदें हैं. ट्रेलर को देखकर यह स्‍पष्‍ट हो जाता है कि फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बोल्ड तेवरों के साथ फिल्म को ‘हॉरेक्स’ क्यों कहा है. प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 2:02 PM
an image

मुंबई:फिल्‍म ‘रागिनी एमएमएस-2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में सनी लियोन मुख्‍य किरदार में नजर आयेंगी. इस फिल्म से सनी लियोन को काफी उम्मीदें हैं. ट्रेलर को देखकर यह स्‍पष्‍ट हो जाता है कि फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बोल्ड तेवरों के साथ फिल्म को ‘हॉरेक्स’ क्यों कहा है.

ट्रेलर में हॉरर और सेक्स का जबरदस्त छौंक है. फिल्‍म में सनी लियोन बहुत ही बोल्‍ड नजर आ रही हैं. ट्रेलर में वह न सिर्फ लॉन्जरी में दिख रही हैं बल्कि लिप किसिंग शॉट भी कहर बरपा रही हैं. उम्मीद के मुताबिक यह फिल्‍म ‘रागिनी एमएमएस’ से भी दो कदम आगे है. फिल्म में बोल्‍ड अवतार के साथ ही उम्‍दा हॉरर सीन भी हैं.

Next Article

Exit mobile version