profilePicture

राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं : शिल्पा

वाराणसी,: बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने आज कहा कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. शिल्पा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मेरी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 8:15 PM
an image

वाराणसी,: बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने आज कहा कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. शिल्पा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मेरी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है.

मैं नहीं समझती कि मैं कभी राजनीति में आ सकूंगी.’’ यह पूछे जाने पर कि देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर वह किसे देखती हैं, इस अदाकारा ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि एक आम इंसान के नाते उनका नजरिया है कि ऐसे ही व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहिये जो देश को पहले रखे और खुद को बाद में. वह देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने वाला होना चाहिये.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रायल्स टीम की सहस्वामी शिल्पा ने कहा कि उन्हें इस बात का फख्र है कि रायल्स की तरफ से खेले रविन्द्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने भारतीय टीम में जगह बनायी. आईपीएल खिलाड़ियों को राष्ट्र को प्रतिनिधित्व देने के लिये मंच उपलब्ध कराता है.

Next Article

Exit mobile version