जानें, किन स्‍टार्स से प्रेरणा लेते हैं अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन, खोले कई राज ?

मुंबई: राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्‍म ‘मिर्ज्या’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहे अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन का कहना है, जब पटकथा चुनने की बात आती है तो वह सुपरस्टार आमिर खान से प्रेरणा लेते हैं और उन्हें रणबीर कपूर का सहज अभिनय पसंद है. इस फिल्म की कहानी पंजाबी लोककथा ‘मिर्जा-साहिबा’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 12:38 PM

मुंबई: राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्‍म ‘मिर्ज्या’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहे अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन का कहना है, जब पटकथा चुनने की बात आती है तो वह सुपरस्टार आमिर खान से प्रेरणा लेते हैं और उन्हें रणबीर कपूर का सहज अभिनय पसंद है.

इस फिल्म की कहानी पंजाबी लोककथा ‘मिर्जा-साहिबा’ पर आधारित है. यह पूछे जाने पर कि हिन्दी फिल्म जगत के किस अभिनेता से वह प्रेरित हैं तो हर्षवर्धन ने कहा, ‘आमिर से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं. जब मेरी पीढी बडी हो रही थी, उस समय 2001 में ‘दिल चाहता है’ आयी थी, उसके बाद ‘लगान’ और उसके बाद ‘रंग दे बसंती’ आयी थी. यह हमारे लिए, हमारी पीढी के लिए नया मापदंड पेश करने वाली फिल्म थीं.’

25 वर्षीय नवोदित अभिनेता ने बताया, ‘ऐसे समय में जब अभिनेता एक ही समय में कई फिल्में करते थे, उन्होंने (आमिर) अलग तरह से काम करने का निर्णय लिया और एक समय में एक ही चीज पर ध्यान केन्द्रित किया. … आमिर का फिल्म चयन एवं उनकी प्रतिबद्धता और रणवीर (कपूर) का सहज अभिनय मुझे प्रेरणा देते हैं….’

गुलजार ‘मिर्ज्या’ से 17 वर्ष बाद पटकथा लेखन में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार तब्बू और सुनील शेट्टी अभिनीत ‘हु तू तू’ के लिए पटकथा लेखन किया था. इस फिल्म से सैयामी खेर भी फिल्म जगत में अपने कैरियर की शुरुआत कर रही हैं.

सैयामी वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री तन्वी आजमी की रिश्तेदार हैं. यह फिल्म सात अक्तूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.

Next Article

Exit mobile version