इस अभिनेता को एक बहुत अच्‍छा इंसान मानती हैं नरगिस फाखरी

बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बैजों’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. उनका कहना है कि उन्‍हें इस फिल्‍म में अपने सह-अभिनेता रितेश देशमुख के साथ काम करना आसान रहा. वे एक अच्‍छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्‍छे इंसान भी हैं. उन्‍होंने आगे कहा,’ उनके (रितेश देशमुख) साथ काम करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 3:48 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बैजों’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. उनका कहना है कि उन्‍हें इस फिल्‍म में अपने सह-अभिनेता रितेश देशमुख के साथ काम करना आसान रहा. वे एक अच्‍छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्‍छे इंसान भी हैं.

उन्‍होंने आगे कहा,’ उनके (रितेश देशमुख) साथ काम करने को अनुभव बहुत अच्‍छा रहा. शूटिंग के दौरान हमलोगों ने खूब मस्‍ती है.’ मॉडल से अभिनेत्री बनीं नरगिस का कहना है कि इस फिल्‍म में काम करने के लिए उन्‍होंने मराठी भी सीखी. वहीं इनदिनोंचल रहे गणेश चतुर्थी के बारे में नरगिस ने कहा कि यह त्‍योहार उनके लिए बेहद रोमांचक भरा है.

वहीं रितेश का कहना है कि,’ फिल्‍म में मैं एक बैंजो प्‍लेयर का किरदार निभा रहा हूं. ऐस नहीं है कि यह मेरे लिए अंजान है. मेरे पास बैंजो है और मैं इसे बजाना भी जानता हूं. लेकिन मैंने इस फिल्‍म के लिए खूब मेहनत की है. बैजों को आप गोद में रखकर भी बजा सकते हैं लेकिन रवि जाधव (निर्देशक) चाहते थे कि हम इसे रॉकस्टार की तरह बजायें.’

बता दें कि रितेश-नरगिस फिल्‍म ‘हाउसफुल 3’ में नजर आ चुके हैं, लेकिन दोनों एकदूसरे के आपोजिट नहीं थे. फिल्‍म इसी साल 23 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version