मैं फिल्में नहीं देखती : पिंक अभिनेत्री एंड्रिया

मुंबई : शिलांग की लडकी एंड्रिया तरियांग भले ही ‘पिंक’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही है, लेकिन इस अभिनेत्री का कहना है कि वह हिंदी फिल्में देखकर बडी नहीं हुई क्योंकि वह हिंदी अच्छी तरह से नहीं समझती. एंड्रिया फिल्में देखने से ज्यादा किताबे पढना पसंद करती हैं और उसे टीवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 6:14 PM

मुंबई : शिलांग की लडकी एंड्रिया तरियांग भले ही ‘पिंक’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही है, लेकिन इस अभिनेत्री का कहना है कि वह हिंदी फिल्में देखकर बडी नहीं हुई क्योंकि वह हिंदी अच्छी तरह से नहीं समझती.

एंड्रिया फिल्में देखने से ज्यादा किताबे पढना पसंद करती हैं और उसे टीवी देखने का भी शौक नहीं है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘ मैं बॉलीवुड फिल्में देखकर बडी नहीं हुई क्योंकि मुझे हिंदी अच्छे से समझ में नहीं आती. हाल ही में मैंने जो फिल्म देखी वह ‘पीकू’ है. यह फिल्म मैंने पिंक की शूटिंग से पहले देखी थी.”
उन्होंने कहा, ‘‘ सच कहूं तो मैं फिल्में नहीं देखती. जब मैं छोटी बच्ची थी, उस समय अपनी मां के साथ मैंने फिल्में देखी होंगी. मैं किताबें पढती हूं. मेरे दोस्त अक्सर मुझसे पूछते हैं कि तुम कैसे रह पाओगी, लेकिन मुझे टीवी देखना उतना पसंद नहीं है.” पिंक में एंड्रिया उन तीन युवतियों में से एक है जिन पर पुरषों के एक समूह द्वारा छेडछाड के बाद हमले का आरोप झेलना पडता है. इस फिल्म में तापसी पन्नू और कीर्ति कुलहरि ने अन्य दो युवतियों की भूमिका निभाई है.

Next Article

Exit mobile version